लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने एक ऐसा बयान दिया जिससे उनकी पार्टी कांग्रेस मुश्किल में पड़ सकती है। अधीर रंजन पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अधीर रंजन कह रहे हैं कि अगर अडानी और अंबानी उन्हें पैसे भेजते हैं तो वह उन पर हमला बंद करने पर विचार करेंगे। अब इस वीडियो को आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी ने कांग्रेस पर राजनीतिक जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है।
अमित मालवीय ने जताई कड़ी आपत्ति
भाजपा नेता अमित मालवीय ने अधीर रंजन के इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई। मालवीय ने चौधरी के हालिया इंटरव्यू को शेयर करते हुए लिखा- उन्होनें कांग्रेस की पोल खोलते हुए कहा कि जौसे ही अडाणी- अंबानी कांग्रेस को पैसे देंगे, वे उन पर हमला बंद कर देंगे। उन्होनें कहा कि इनमें से एक राहुल गांधी ने पहले ही हमला करना बंद कर दिया है। कांग्रेस के अधीर रंजन का यह कृत्य राजनीतिक वसूली से कम नहीं है।
वहीं बीजेपी नेता मालवीय ने कहा कि अधीर रंजन का ये कृत्य तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के कृत्य के बराबर है। दरअसल, महुआ ने भारतीय कारोबारियों पर संसद से हमला बोलने के लिए दुबई स्थित एक व्यवसायी से कथित तौर पर पैसे और महंगे उपहार लिए थे।
शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना
वहीं बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने भी अधीर रंजन की टिपप्णी पर निशाना साधा है। पूनावाला ने कहा कि INC का मतलब है आई नीड करप्शन। उन्होनें अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणियों को कांग्रेस का असली हफ्ता वसूली मॉडल बताया है।