Big News : लोस चुनाव से पहले पौड़ी पहुंचे BJP प्रत्याशी, तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का किया शिलान्यास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लोस चुनाव से पहले पौड़ी पहुंचे BJP प्रत्याशी, तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का किया शिलान्यास

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
ANIL BALUNI NEWS

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पौड़ी पहुंचे। पौड़ी पहुंचकर बलूनी से तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास कर पौड़ी को बड़ी सौगात दी है।

बलूनी ने किया तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास

अनिल बलूनी ने कहा कि यह तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को समर्पित है। पौड़ी में जल्द ही तारामंडल व पर्वतीय संग्रहालय बनकर तैयार होगा। यह दुनिया के खगोल प्रेमियों के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र रहेगा। इन दोनों प्रतिष्ठानों के बनने से पौड़ी नगर के पर्यटन को नयी गति मिलेगी।

प्रचंड बहुमत से खिलेगा कमल : बलूनी

टिकट मिलने पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी व प्रधानमंत्री मोदी ने जिस विश्वास के साथ मुझे प्रत्याशी घोषित किया है, उस विश्वास के साथ जनता के बीच आया हूं। छोटे से गांव के युवा को राज्यसभा भेजा व लोकसभा का टिकट दिया। यह मेरे लिए गौरव का क्षण है। बलूनी ने कहा गढ़वाल में प्रचंड बहुमत से फिर इस बार कमल खिलेगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।