लक्सर नगरपालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र चौधरी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में आज मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल पहुंचे। उन्होंने फीता काटकर भाजपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
लक्सर में भाजपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
राज्यसभा सांसद नरेश बसंल ने आज लक्सर में भाजपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद स्वामी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अमरीष गर्ग, सहित सैकड़ों भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकता मौजूद रहे।
विकास करने में BJP आगे – सांसद नरेश बंसल
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही विकास करने में सबसे आगे रही है। उन्होंने कहा कि रेल के क्षेत्र में, रोड के क्षेत्र में और एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बहुत व्यापक काम हुए हैं। अगर फिर भी कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे भी पूरा करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा जनता का प्यार
भाजपा प्रत्याशी देवेंन्द्र चौधरी ने कहा कि पिछले 10 सालों में उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता लक्सर में नगर पालिका अध्यक्ष रहे हैं। जिन्होंने नगर में खूब विकास कराया। उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र में लोगों के पास जा रहे हैं और उन्हें जनता का भरपूर समर्थन व प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यही रहेगी की जो विकास कार्य रह गए हैं वो उनको पूरा कराएंगे।