Dehradun : सीएम पुष्कर धामी ने हरक सिंह रावत को खाने पर बुलाया, गुलदस्ता लेकर पहुंचे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम पुष्कर धामी ने हरक सिंह रावत को खाने पर बुलाया, गुलदस्ता लेकर पहुंचे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm Pushakar singh dhami

cm Pushakar singh dhami

देहरादून : कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रात्रि भोज पर आमंत्रित किया। बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले चर्चाएं हुईं कि कई कैबिनेट मंत्री सीनियरेटी को देखते हुए और एक विधायक को, जो कभी कैबिनेट मंत्री नहीं बने, को सीएम बनाने से नाराज हैं। सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत समे यशपाल आर्य की नाराजगी मीडिया के कैमरे के सामने साफ नजर आई। बिशन सिंह चुफाल भी नाराज बताए गए। हालांकि उन्होंने मीडिया को यही बयान दिया कि उनमें कोई नाराजगी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी अनुशासित और एक जन, एक मत की पार्टी है। सीएम ने भी कहा कि कोई नाराज नहीं हैं। सभी शपथ ग्रहण में पहुंचे हैं जिसको देखते हुए साफ है कि कोई नाराज नहीं है बल्कि मीडिया ने उनको नाराज किया। लेकिन सतपाल महाराज की नाराजगी कैमरे के सामने साफ नजर आई। वहीं सांसद अजय भट्ट और धन सिंह रावत सब को मनाने पहुंचे।

वहीं हरक सिंह रावत भी नाराज बताए जा रहे थे। वहीं आज सीएम ने हरक को खाने पर बुलाया है। सीएम के इस मिलनसार स्वभाव की हर कोई तारीफ कर रहा है। सीएम ने साबित कर दिया है कि वह बड़ों को आदरपूर्वक और छोटों को स्नेह देकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने अपने से सीनियर मंत्री को खाने पर बुलाकर आदर दिया जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है। हालांकि इस बीच लोग सवाल कर रहें हैं कि क्या हरक ज्यादा नाराज थे जो उन्हें मनाने के लिए सीएम रात्रि भोज के लिए बुलाया गया है।

 

Share This Article