बीजेपी ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरु कर दी है। पार्टी ने सोमवार को महाराष्ट्र के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं हरियाणा के लिए धर्मेंद्र प्रधान और बिप्लव देव को प्रभारी बनाया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं। यहां बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में सीटों का बंटवारा करना और उम्मीदवारों का चयन करना बड़ा चुनौती है ऐसे में प्रभारी और सह प्रभारी की भूमिका अहम होती है।
झारखंड का चुनाव प्रभारी इन्हें बनाया
पार्टी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को झारखंड के लिए चुनाव प्रभारी बनाया है। वहीं जी किशन रेड्डी को जम्मू कश्मीर के लिए भाजपा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।