Entertainment : Salman Khan को माफ करने के लिए तैयार हुआ बिश्ननोई समाज, एक्टर को पूरी करनी होगी ये शर्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Salman Khan को माफ करने के लिए तैयार हुआ बिश्ननोई समाज, एक्टर को पूरी करनी होगी ये शर्त

Uma Kothari
3 Min Read
salman-khan DEER case-BISHNOI SAMAJ

Salman Khan Deer Hunting Case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान(Salman Khan) आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए है। हाल ही में अभिनेता के मुंबई वाले गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी।

जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी। ऐसे में अब इसी से जुडी एक खबरों सामने आ रही है। खबरों की माने तो बिश्नोई समाज अभिनेता को माफ़ करने के ली तैयार हो गया है। लेकिन उनकी कुछ शरत है जिसे अगर अभिनेता पूरा कर देते है तो वो उन्हें माफ़ कर देंगे।

salman khan-laurance bishnoi

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड ने मांगी माफी

हाल ही में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस सोमी अली ने बिश्नोई समाज से एक अपील की थी। उन्होंने सलमान खान को माफ़ करने की बात कही थी। बता दें की सलमान खान पर साल 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के समय काला हिरण का मारने का आरोप लगा है। ऐसे में बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया में 27 साल बाद अभिनेता को माफ़ करने की बात कही है।

Salman Khan को माफ करेगा बिश्नोई समाज

देवेंद्र बूड़िया ने एक बयान जारी कर कहा की सोमी अली द्वारा मांगी गई माफ़ी के कोई मायने नहीं है। इससे पहले ऐसे तो राखी ने भी माफ़ी मांगी। आरोपी (सलमान खान) खुद बिश्नोई समाज को कहे की वो माफ़ी मांगना चाहते है। जिसके बाद मंदिर में आकर अभिनेता माफ़ी मांगे। तभी बिश्नोई समाज उन्हें माफ़ करेगा।

बिश्नोई समाज के अध्यक्ष ने रखी शर्त

आगे उन्होंने बताया की 29 नियमों में से एक नियम हमारा क्षमादय हृदय है। इससे हम अभिनेता को माफ़ करने का विचार कर सकते हैं। अभिनेता को मंदिर के आगे शपथ लेनी होगी की वो ऐसा काम आगे कभी नहीं दोहराएंगे। इसके साथ ही पर्यावरण और वन्य जीवों की भी रक्षा करेंगे। अगर ये सब अभिनेता करते है तो बिश्नोई समाज उन्हें माफ़ करने के ऊपर विचार कर सकता है।

लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की दी धमकी

बता दें की सलमान खान का कालें हिरण शिकार मामले की वजह से ही बिश्नोई समाज अभिनेता से नाराज़ है। जिसके चलते लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार सलमान खान को जान से मार देने की धमकी भी दी है। साथ ही उन्हें माफ़ी मांगने के लिए भी कहा था।

Share This Article