Dehradun : उत्तराखंड: यहां मरे मिले कौवे, कहीं बर्ड फ्लू की दस्तक तो नहीं! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: यहां मरे मिले कौवे, कहीं बर्ड फ्लू की दस्तक तो नहीं!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
bird flu

bird flu

देहरादून: देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है। उत्तराखंड से लगे हिमाचल में कई पक्षी मर चुके हैं। इसको देखते हुए उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन, देहरादून एसएसपी कार्यालय और दूरदर्शन कार्यालय के बाहर कौवों के मरे मिलने के बाद से बर्ड फ्लू का डर सताने लगा है।

जानकारी के अनुसार एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को परिसर में ही दो कौवे मरे हुए मिली। मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गइ। उसके बाद बवन विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई। हालांकि कौवों को लेने आए रेस्क्यू टीम में विशेषज्ञों का कहना था कि इनकी मौत बर्ड फ्लू बीमारी से नहीं हुई है। मृत कौवों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

Share This Article