National : फिर आया बर्ड फ्लू, इस राज्य में मारी जाएंगी 20 हजार मुर्गियां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फिर आया बर्ड फ्लू, इस राज्य में मारी जाएंगी 20 हजार मुर्गियां

Renu Upreti
2 Min Read
Bird flu comes again, 20 thousand chickens will be killed in this state

देश में एक बार फिर बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। इस बार ओडिशा में बर्ड फ्लू का प्रकोप देखा जा रहा है। यहां बर्जड फ्लू के संक्रमण के कारण हजारों पक्षियों को मारा जा रहा है। दो दिनों में 5 हजार मुर्गियों को मार दिया गया है। आगे भी ये अभियान चलाया जाएगा। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी लगातार पक्षियों के सैंपल लेकर जांच कर रहे हैं। वहीं संक्रमित पक्षियों या मुर्गियों को मारने का भी आदेश दिया गया है। हालांकि इसके मुआवजे के तौर पर किसानों या मुर्गी पालकों को पैसे भी दिए जा रहे हैं।

5,000 से ज्यादा मुर्गियों को मारा

दरअसल, ओडिशा में पुरी जिले के पिपिली क्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू के एच5एन1 स्वरुप का पता चलने के बाद 5,000 से अधिक मुर्गियों को मार दिया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है। उन्होनें कहा कि पिपिली में एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की सामूहिक मौत के बाद राज्य सरकार ने एक पशु चिकित्सा टीम भेजी थी जिसन नमूने एकत्र किए और उन्हें परीक्षण के लिए भेज दिया। अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सरकार ने शनिवार को फार्म और इलाके में मुर्गियों को मारना शुरु कर दिया।

कुल 20,000 मुर्गियों को मारा जाएगा

रोग नियंत्रण मामलों के अतिरिक्त निदेशक जगन्नाथ नंदा ने बताया कि शनिवार को 300 मुर्गियां मारी गईं, जबकि रविवार को 4,700 से ज्यादा मुर्गियां मारी गईं। उन्होनें कहा कि पिपिली में कुल 20,000 मुर्गियों को मारा जाएगा। पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवाओं के संयुक्त निदेशक मनोज पटनायक ने कहा कि पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी पक्षियों को मार दिया जाएगा और फार्म को अगले मांच महीने तक मुर्गियां रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होनें कहा कि किसानों को दिशा-निर्देशों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।  

Share This Article