Big News : उत्तराखंड: बाइक सवार युवकों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, किसान की दिनदहाड़े हत्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: बाइक सवार युवकों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, किसान की दिनदहाड़े हत्या

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
गोली मार कर हत्या

cm pushkar singh dhami

रुड़की: बाइक सवार चार युवकों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत किया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों की किसान के साथ पुरानी रंजिश थी।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बालावाली निवासी ऋषिपाल सुबह ट्रेक्टर से लक्सर क्षेत्र के गांव कुड़ी भगवानपुर आये थे। इस दौरान रास्ते में दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने उनको रोक लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने के बाद फरार हो गए।

सूचना मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही सीओ बहादुर सिंह चौहान और कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत किया।

पुलिस के अनुसार मृतक किसान है और हत्या के पीछे जमीनी रंजिश की बात सामने आई है। हत्यारोपियों की जल्द ही गिरफ्तार की जाएगी। वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को गठन किया गया है।

Share This Article