पहाड़ों में हुई तेज बारिश से हल्द्वानी का कलसिया और देवखड़ी नाला भारी उफान पर आ गया। जिससे नाले के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। पानी का सैलाब आने से ऐसा लगा मानों पहाड़ में कहीं बादल फट गया हो। देवखड़ी नाले के उफान में आने के कारण एक बाइक सवार इसमें बह गया।
देवखड़ी नाले के उफान में बह गया बाइक सवार
हल्द्वानी में बारिश का तांडव देखने को मिल रही है। गुरूवार देर रात कलसिया और देवखड़ी दोनों नाले उफान पर आ गए। कलसिया नाले का उफान देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नाले के आसपास रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। देवखड़ी नाले के तेज बहाव में एक बाइक सवार बह गया। युवक की तलाश की जा रही है हालांकि बाइक सवार का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

कलसिया नाले के पास के घर कराए खाली
काठगोदाम पुलिस टीम ने कलसिया नाले के पास रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें घरों से निकालकर काठगोदाम इंटर कॉलेज पहुंचाया। जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी करवा दी गई है। बता दें कि पुलिस ने आस-पास के सभी घरों को खाली करवा दिया गया है।

रिटेनिंग वॉल बनाने की बात को किया गया अनदेखा
मामले की जानकारी मिलते ही विधायक सुमित हृदयेश भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कलसिया नाले के पास रह रहे लोगों का हाल जानकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात की। सुमित हृदयेश ने कहा कि यहां के लोग डर के माहौल में रह रहे हैं और उन्होंने पहले ही रकसिया और कलसिया नाले के पास रिटेनिंग वॉल बनाने की बात कही थी जिसकी अनदेखी की गई।

कलसिया नाले के पास रह रहे लोग भी डर के साए में नजर आए। वो सभी अपने परिवार के साथ काठगोदाम इंटर कॉलेज में रह रहे हैं। उनके मकान अब भी खतरे की जद में हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास चैनेलाइजेशन का काम कर रही तीन पोकलैंड मशीन को भी सिंचाई विभाग की टीम ने बमुश्किल नदी से बाहर निकाला।