Nainital : बारिश ने मचाई तबाही, देवखड़ी नाले के उफान में बह गया बाइक सवार, युवक लापता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बारिश ने मचाई तबाही, देवखड़ी नाले के उफान में बह गया बाइक सवार, युवक लापता

Yogita Bisht
3 Min Read
बाइक सवार बहा

पहाड़ों में हुई तेज बारिश से हल्द्वानी का कलसिया और देवखड़ी नाला भारी उफान पर आ गया। जिससे नाले के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। पानी का सैलाब आने से ऐसा लगा मानों पहाड़ में कहीं बादल फट गया हो। देवखड़ी नाले के उफान में आने के कारण एक बाइक सवार इसमें बह गया।

देवखड़ी नाले के उफान में बह गया बाइक सवार

हल्द्वानी में बारिश का तांडव देखने को मिल रही है। गुरूवार देर रात कलसिया और देवखड़ी दोनों नाले उफान पर आ गए। कलसिया नाले का उफान देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नाले के आसपास रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। देवखड़ी नाले के तेज बहाव में एक बाइक सवार बह गया। युवक की तलाश की जा रही है हालांकि बाइक सवार का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

heavy rain
नाले में बह गया बाइक सवार

कलसिया नाले के पास के घर कराए खाली

काठगोदाम पुलिस टीम ने कलसिया नाले के पास रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें घरों से निकालकर काठगोदाम इंटर कॉलेज पहुंचाया। जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी करवा दी गई है। बता दें कि पुलिस ने आस-पास के सभी घरों को खाली करवा दिया गया है।

heavy rain
लोगों के घरों में घुसा मलबा

रिटेनिंग वॉल बनाने की बात को किया गया अनदेखा

मामले की जानकारी मिलते ही विधायक सुमित हृदयेश भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कलसिया नाले के पास रह रहे लोगों का हाल जानकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात की। सुमित हृदयेश ने कहा कि यहां के लोग डर के माहौल में रह रहे हैं और उन्होंने पहले ही रकसिया और कलसिया नाले के पास रिटेनिंग वॉल बनाने की बात कही थी जिसकी अनदेखी की गई।

heavy rain
विधायक सुमित हृदयेश पहुंचे मौके पर

कलसिया नाले के पास रह रहे लोग भी डर के साए में नजर आए। वो सभी अपने परिवार के साथ काठगोदाम इंटर कॉलेज में रह रहे हैं। उनके मकान अब भी खतरे की जद में हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास चैनेलाइजेशन का काम कर रही तीन पोकलैंड मशीन को भी सिंचाई विभाग की टीम ने बमुश्किल नदी से बाहर निकाला।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।