Highlight : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Yogita Bisht
2 Min Read
Accident on Yamuna Expressway due to fog

उधम सिंह नगर जिले में बानूसी के पास दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

शनिवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद से ही आरोपी चालक फरार है। जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पारिजनों के हवाले कर दिया है।

पिता की बाइक लेकर निकला था घर से

मिली जानकारी के मुताबिक गोसीकुआं निवासी तनीश सिंह राणा (18) पुत्र मनोज सिंह राणा सुबह करीब पांच बजे अपनी पिता की बाइक लेकर निकला था। जिसके आधे घंटे बाद ही परिजनों को पुलिस ने हादसे की जानकारी दी। उन्हें बताया गया था कि उनका पुत्र घायलावस्था में खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती है।

परिजनों में मचा कोहराम

अफरा-तफरी में परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक डॉक्टरों ने तनीश को मृत घोषित कर दिया था। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही मां बदहवास होकर बेहोश हो गई। जबकि अन्य परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि तनीश उनकी बाइक लेकर बिना बताए ही कहीं चला गया था।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।