रामनगर में एर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक
शुक्रवार की देर शाम रामनगर में दर्दनाक हादसा हो गया। चोरपानी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
काम से लौट घर जा रहा था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गौजानी निवासी विनय पाल मेहरा अपनी बाइक से शाम को काम के बाद घर जा रहा था। इसी दौरान उनकी बाइक चोरपानी के पास में अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
जहां एक ओर युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है तो वहीं दूसरी ओर घटना के बारे में कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये मामला ओवर स्पीड का लग रहा है। लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।