उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में एक बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी। जिस से बाइक सवार अधिवक्ता एसोसिएशन के सचिव की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उनके साथ बाइक पर बैठा उनका बेटा घायल हो गया।
बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत
खटीमा के नदन्ना बाईपास चौराहे के पास शनिवार देर शाम एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई। इस हादसे में अधिवक्ता एसोसिएशन के सचिव छत्तर सिंह सेल्ला की मौत हो गई। जबकि उनके बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
डंपर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब आठ बजे अधिवक्ता एसोसिएशन के सचिव सेल्ला गोहर पटिया अपने रिश्तेदार से मिल कर घर वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिस से वो छिटककर सड़क पर गिर गए। जिस से उनकी मौत हो गई। अधिवक्ता एसोसिएशन के सचिव सेल्ला गोहर पटिया की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।