National : बिजनौर में कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिजनौर में कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Renu Upreti
2 Min Read
Bijnor car collides with auto, 7 people including bride and groom died tragically

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दुखद हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इसके चलते सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इन सात लोगों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल थे। जो शादी के बाद घर लौट रहे थे। सड़क हादसे के चलते उनके घर में मातम पसर गया है।

कार और ऑटो की इस टक्कर में सात लोगों की मौत के अलावा दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू के बाद अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। सीएम योगी ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है।

घने कोहरे के कारण कार ने मारी टक्कर

यह घटना बिजनौर जिले के थाना धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे हुआ था। घने कोहरे के कारण कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। इनमें दूल्हा औरप दुल्हन भी शामिल है। मृतक धामपुर के तीबड़ी गांव के रहने वाले थे। हादसे में चार पुरुष, चार महिलाएं और एक लड़की की मौत हुई है। मरने वालों में दूल्हा, दुल्हन, दूल्हे की मौसी, दूल्हे का भाई और ऑटो ड्राइर शामिल है। हादसे का शिकार परिवार बिहार से निकाह करके मुरादाबाद आ आया था और ऑटो बुक करके घर लौट रहा था।

सीएम योगी ने दिए आदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय द्वारा प्रशासन को जांच के आदेश देने के साथ ही पीड़ितों को सहयोग देने को भी कहा जा रहा है। साथ ही घायलों को इलाज देने की बात भी कही गई है।  

Share This Article