National : 'बिहार के पास एक थका हुआ मुख्यमंत्री था', जनता लेगी बदला, नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘बिहार के पास एक थका हुआ मुख्यमंत्री था’, जनता लेगी बदला, नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव

Renu Upreti
3 Min Read
'Bihar had a tired Chief Minister', public will take revenge, Tejashwi Yadav lashed out at Nitish Kumar
'Bihar had a tired Chief Minister', public will take revenge, Tejashwi Yadav lashed out at Nitish Kumar

बिहार में सियासी उलटफेर के बीच तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होनें कहा कि राजद ने गठबंधन धर्म का पालन किया है, लेकिन इन्होनें धोखेबाजी की है। अब जनता इसका बदला लेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि खेला अभी बाकी है। उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार के साथ हमनें 17 महीने की सरकार चलाई। इस दौरान हमने क्या-क्या नहीं किया। लाखों नौकरियां दीं। पिछले 17 महीनों में जो हमने किया, वह देश में कोई भी सरकार नहीं कर पाई।

2024 में खत्म हो जाएगी जेडीयू

आरजेडी नेता ने कहा कि मैं आज कहता हूं कि इस साल यानी साल 2024 में नीतीश कुमार की जेडीयू खत्म हो जाएगी। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार ने 17 साल तक भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार चलाई। लेकिन इन्होनें क्या किया? केवल और केवल बातें और बयानबाजी की। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के पास एक थका हुआ मुख्यमंत्री था, लेकिन हमने इनसे करवाया और शायद इसी बात का इन्हें बुरा लग गया।

हमने थके हुए सीएम से काम करवाया

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब यह बीजेपी के साथ थे, तब इन्होनें एक भी नियुक्ति पत्र नहीं बांटा। वहीं हमारी सरकार 9 अगस्त 2022 में बनी और हमने 15 अगस्त को ही लाखों नौकरियों का ऐलान नीतीश कुमार से करवाया। सभी विभागों में नौकरियां मिलनी शुरु हुईं। आरजेडी के मंत्रियों के पास जो भी विभाग थे सब में जबरदस्त काम हो रहा था। लेकिन इनकी पार्टी के मंत्री कई विभागों की फाइलें दबाकर बैठे थे। हमने उसे भी निकलवाया और काम करने को मजबूर किया। इस बात का इन्हें बुरा लगा और केवल बातें करने वालों के साथ जाकर सरकार बना ली।

इंडिया गठबंधन अब और भी ज्यादा मजबूत हो गया- तेजस्वी 

वहीं नीतीश कुमार के अलग होने से इंडिया गठबंधन के कमजोर होने पर तेजस्वी यादव ने कहा, इंडिया गठबंधन अब और भी मजबूत हो गया है। जंग छिड़ने से पहले नीतीश कुमार के छोड़कर जाने से हम और भी मजबूत हुए हैं। अब हम और भी ताकत से लड़ेंगे और जनता इन्हें कर्मों का परिणाम सुनाएगी। हालांकि इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार या किसी अन्य नेता पर निजी हमला नहीं बोला, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि बिहार में अभी खेला बाकी है।

Share This Article