Big News : खेल से जुड़ी बड़ी खबर : हो गया फैसला, इस दिन होगा IPL का आगाज, जल्द जारी होगा शेड्यूल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खेल से जुड़ी बड़ी खबर : हो गया फैसला, इस दिन होगा IPL का आगाज, जल्द जारी होगा शेड्यूल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsमुंबई : IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को बड़ी खबर सामने आ गई है. आईपीएल 13 का आगाज 19 सितंबर से होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने इस बात का आधिकारिक एलान किया है. इससे पहले ब्रजेश पटेल ने घोषणा की थी कि इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाएगा. कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का आयोजन तय समय पर नहीं हो पाया था.

लेकिन, वर्ल्ड कप रद्द होने के चलते बीसीसीआई के लिए आईपीएल के आोयजन का रास्ता साफ हो गया. इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से हो सकता है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है बीसीसीआई एक दिन में एक ही मैच का आयोजन करवाना चाहता है, इसलिए टूर्नामेंट को जल्दी शुरू करवाया जा रहा है. ब्रजेश पटेल ने साफ कर दिया है कि आईपीएल का 13वां सीजन 51 दिन तक चलेगा.

Share This Article