Entertainment : Bigg Boss OTT 3: इन कंटेस्टेंट पर लटक रही नॉमिनेशन की तलवार!, पहले ही हफ्ते कौन होगा घर से बाहर?  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bigg Boss OTT 3: इन कंटेस्टेंट पर लटक रही नॉमिनेशन की तलवार!, पहले ही हफ्ते कौन होगा घर से बाहर? 

Uma Kothari
2 Min Read
bigg boss ott 3 first nomination

Bigg Boss OTT 3 की शुरुआत हो चुकी है। घर में घरवालों के बीच बेहस होनी भी शुरु हो गई है। इस बार का ये सीजन ड्रामा से भरपूर होने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का वीडियो जारी का इसकी झलक दिखाई थी। बता दें कि घर में मौजूद 16 सदस्य दर्शकों का मनोरजंन कर रहे हैं। इसी बीच पहले हफ्ते के लिए घरवालों ने नॉमिनेशन(Bigg Boss OTT 3 First Nomination) के लिए अपना पहला वोट डाला।

Bigg Boss OTT 3

एक से ज्यादा कंटेस्टेंट होंगे नॉमिनेट (Bigg Boss OTT 3 Nomination)

कहा जा रहा है कि Bigg Boss OTT 3 के घर के पहले नॉमिनेशन में एक से ज्यादा सदस्य घर से बेघर हो सकते है। नॉमिनेशन की प्रकिया के लिए हर एक कंटेस्टेंट को घरवालों में से किसी दो सदस्यों की फोटो को चुनना था जिसे वो घर में नहीं देखना चाहते है। ये एक पर्सनल नॉमिनेशन था। ऐसे में घरवालों को आपस में बात करने की मंजूरी नहीं थी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।ऐसे में सभी की निगाहें पहले नॉमिनेशन पर टिकी है।

ये कंटेस्टेंट हैं खतरे में

ऐसे में अब आपको बताते है कि पहले हफ्ते के लिए कौन-कौन नामिनेशन की लिस्ट में है। इसमें अरमान मलिक और उनके साथ उनकी दोनों पत्नी कृतिका और पायल मलिक, विशाल पांडेय, सना मकबूल, साई केतन राव शामिल है। ऐसे में अब देखना ये है कि कौन पहले हफ्ते घर से बेघर होगा।

Share This Article