बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में दीपक चौरसिया घर से बेघर हुए थे। ऐसे में उनके अलावा शो से दो और कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हो गए। बता दें कि मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लेकर आए। जहां डबल एविक्शन (Bigg Boss OTT 3 Eviction) कर मेकर्स दर्शकों के होश उड़ाने वाले है। दीपक के जाने के कुछ ही टाइम बाद घर में दो एविक्शन देखने को मिले है। ये दो फेमस कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर से एलिमिनेट हो गए है।
ये दो कंटेस्टेंट्स हुए घर से बेघर! (Bigg Boss OTT 3 Eviction)
बिग बॉस ओटीटी 3 में हुए डबल एलिमिनेशन ने पूरा गेम पलट दिया। खबरों की माने तो बिग बॉस के घर से बेघर होने वाले दो कंटेस्टेंट्स सना सुल्तान और अदनान शेख है। दोनों घर से बेघर हो गए है। हालांकि इसको लेकर अभी मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।

दर्शकों का नहीं जीत पाए दिल
बता दें कि बीते हफ्ते ही अदनान शेख बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए थे। हालांकि वो दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए। उनकी एंट्री जीतनी धमाकेदार हुई थी। उतना दम वो शो में नहीं दिखा पाए। उनके अलावा सना सुल्तान भी दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही।
दर्शक होंगे शॉक
बता दें कि इस डबल एविक्शन से शो का पूरा खेल ही पलट गया है। डबल एलिमिनेशन से दर्शक शॉक तो हुए ही है। इसके साथ ही उत्साहित भी हो गए है कि आगे शो में क्या होने वाला है। अब कौनसे ट्विस्ट एंड टर्न्स बाकी हैं।