Entertainment : Bigg Boss OTT 2 Winner: पहली बार वाइल्ड कार्ड एंट्री ने जीता शो, Elvish Yadav के हाथ लगी 'बिग बॉस की ट्रॉफी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bigg Boss OTT 2 Winner: पहली बार वाइल्ड कार्ड एंट्री ने जीता शो, Elvish Yadav के हाथ लगी ‘बिग बॉस की ट्रॉफी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Bigg Boss OTT 2 Winner

Bigg Boss OTT 2 Winner: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का कल यानी की 14 अगस्त को ग्रैंड फिनाले था। ऐसे में कल वो देखने को मिला जो बिग बॉस की हिस्ट्री में कभी देखने को नहीं मिला था। वाइल्ड कार्ड से घर में एंटर करने वाले Elvish Yadav के हाथ ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी लग गई। ये पहली बार है जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो का विनर बना है।

Bigg Boss OTT 2 Winner: Elvish Yadav

Elvish Yadav पहले ऐसे कंटेस्टेंट है जिसने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। 17 सालों से बिग बॉस में किसी भी वाइल्ड कार्ड एंट्री ने शो नहीं जीता है। उन्होंने ट्रॉफी जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। ना ही बिग बॉस टीवी और ना ही OTT वर्जन में किसी वाइल्ड कार्ड ने ट्रॉफी जीती है।

जैसे ही शो के होस्ट सलमान ने एल्विश को विजेता घोषित किया, हर कोई हैरान रह गया। एल्विश भी काफी खुश थे। मेकर्स ने भले ही फिनाले में एल्विश यादव को विनर करार दिया हो, लेकिन जनता ने सोशल मीडिया पर पहले ही एल्विश को विनर घोषित कर दिया था।

abhishek malhan

मनीषा रानी और अभिषेक के साथ शेयर की ट्रॉफी

शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट में एल्विश यादव, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान थे। जिसके बाद मनीषा रानी विनर की रेस से बाहर हो गई। अभिषेक और एल्विश को सलमान ने घर के बाहर स्टेज पर बुलाया। स्टेज पर दोनों का हाथ पकड़ा।

जिसके बाद सलमान ने एल्विश का हाथ उठा कर उन्हें इस सीजन का विजेता घोषित किया। शो जीतने के बाद उन्होंने ट्रॉफी अभिषेक और मनीषा के साथ शेयर की। दरअसल एल्विश ने घर के अंदर दोनों से वादा किया था की अगर वो ट्रॉफी जीतते है तो वो अभिषेक और मनीषा के साथ शेयर करेंगे।

https://twitter.com/loveutuber__/status/1691151957002706944?t=Szvx8zYhBsTGzd9MDkvk-A&s=08

बिग बॉस 17′ पर एल्विश ने कहा ये

शो जीतने के बाद एल्विश ने मीडिया से बातचीत की और ‘बिग बॉस 17 से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने बताया की वो बिग बॉस 17 का हिस्सा नहीं बनेंगे। क्योंकि वो अभी-अभी बिग बॉस के घर से बाहर आए है। वो अपने घर से काफी टाइम से दूर है। लेकिन आगे अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो जरूर शो का हिस्सा बनेंगे।

Share This Article