Entertainment : Bigg Boss 18 Finale: ट्रॉफी के साथ विनर को मिलेगी इतनी प्राइज मनी, जानें सभी डिटेल्स - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bigg Boss 18 Finale: ट्रॉफी के साथ विनर को मिलेगी इतनी प्राइज मनी, जानें सभी डिटेल्स

Uma Kothari
2 Min Read
winner of bigg boss 18 BIGG BOSS 18 PRIZE MONEY

आज यानी 19 फरवरी को टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले है। फिनाले की रेस में छह कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं। जिसमें विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा शामिल हैं।

सोशल मीडिया के ट्रेंड्स को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि विनर रजत, विवियन या करणवीर(Winner of Bigg Boss 18) में से कोई होगा। ऐसे में विनर कोई भी हो, चलिए जानते है कि Bigg Boss 18 के विजेता को ट्रॉफी के साथ क्या-क्या मिलेगा।

कब और कहां देखे फिनाले एपिसोड (Bigg Boss 18 Finale)

‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को रात 9:30 बजे(Bigg Boss 18 Finale Episode) कलर्स और जियो सिनेमा एप पर स्ट्रीम होगा, जो तीन घंटे तक चलेगा। इस दौरान कंटेस्टेंट्स अपने पार्टनर के साथ धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देंगे और सेलेब्रिटी गेस्ट भी शो में अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे।

विनर को मिलेंगा ये इनाम (Bigg Boss 18 Winner Prize Money)

‘बिग बॉस 18’ के विनर को आज की रात एक शानदार ट्रॉफी और 50 लाख रुपये (Bigg Boss 18 Winner Prize Money) की भारी-भरकम रकम मिलेगी। फिनाले से पहले शो की ट्रॉफी सोशल मीडिया पर देखने को मिल चुकी है, जो बहुत शानदार है। शो के फिनाले में वोटिंग की प्रक्रिया भी चल रही थी, जो 12 बजे तक खुली रही।

Share This Article