Entertainment : Bigg Boss 18 Contestants List: बिग बॉस में इन 18 कंटेस्टेंट ने ली एंट्री, उत्तरांखड का ये नेता भी है शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bigg Boss 18 Contestants List: बिग बॉस में इन 18 कंटेस्टेंट ने ली एंट्री, उत्तरांखड का ये नेता भी है शामिल

Uma Kothari
3 Min Read
Bigg Boss 18 Contestants List bb-18-total-contestants

फेमस रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का सीजन 18 (Bigg Boss 18) शुरू हो गया है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो को नए चेहरे और थीम के साथ लॉन्च किया गया। टाइम का तांडव’ थीम में पास्ट, पैजेन्ट और फ्यूचर का रोमांच देखने को मिलेगा।

ये शो टीवी पर कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है। शो के प्रीमियर पर घर के अंदर की झलक दर्शकों को देखने को मिली। इसके अलावा 18 कंटेस्टेंट जो घर के अंदर गए उनके भी नाम पता चल गए। चलिए जानते है कंटेस्टेंट(Bigg Boss 18 Contestants List) की पूरी लिस्ट।

इन स्टार्स ने ली बिग बॉस के घर में एंट्री Bigg Boss 18 Contestants List

चाहत पांडे

टीवी की फेमस एक्ट्रेस चाहत पांडे ने इस बार के बिग बॉस में बतौर कटेंस्टेंट एट्री ली है। अभिनेत्री ने दुर्गा- माता की छाया, हमारी बहू सिल्ह आदि शोज में नजर आई।

शहजादा धामी

शहजादा धामी भी अभिनय की दुनिया में नामी नाम है। अभिनेता फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी नजर आए थे।

अविनाश मिश्रा

अविनाश मिश्रा को ‘ये तेरी गलियां’ और ‘इश्कबाज’ आदि शोज के लिए जाना जाता है।

शिल्पा शिरोडकर

90s की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर फिल्मी दुनिया की जानी मानी हस्ती है। अभिनेत्री ने भी बतौर कटेंस्टेट शो में एंट्री ली। सलमान ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। अभिनेत्री छोटी बहू, किशन कन्हैया आदि फिल्मों में नजर आईं थी।

तेजिंदर सिंह बग्गा

भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके तेजिंदर सिंह बग्गा ने भी शो में एंट्री ली है। तेजिंदर उत्तराखंड की भाजपा युवा शाखा के प्रभारी के तौर पर काम करते हैं।

श्रुतिका अर्जुन

तमिल एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन ने भी शो में एंट्री ली है।

नायरा एम बनर्जी

नायरा एम बनर्जी हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में अभिनय कर चुकी है।

ये है बाकी कटेंस्टेंट

इसके अलावा चुम दरांग, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, अरफीन खान और सारा अरफीन खान, एलिस कौशिक, ईशा सिंह, मुस्कान बामने, हेमा शर्मा और गुणरत्न सदावर्ते शामिल है।

Share This Article