टीवी का फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस लोगों को काफी पसंद आता है। यहीं वजह है की इस शो के 17 सीजन आ चुके है। साथ ही ओटीटी में भी इस शो के तीन सीजन हो चुके है। हाल ही में खत्म हुए बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद अब दर्शकों को सीजन 18 (Bigg Boss 18) का इंतजार है।
दर्शक जानना चाहते है कि इस बार शो में कौन-कौन से कटेस्टेट शामिल होंगे। हाल ही में अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) के बिग बास 18 में एंट्री करने की खबर आई है। अब कुछ और नामों पर भी मुहर लग गई है। चलिए जानते है बिग बॉस 18 के कन्फर्म कटेंस्टेंट (Bigg Boss 18 Contestant List) की लिस्ट।
शो में ये है कन्फर्म कटेंस्टेंट (Bigg Boss 18 Contestant List)
इस सीजन पहले ही टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के नाम पर मुहर लग चुकी है। ऐसे में अब मेकर्स ने सभी नाम तो नहीं लेकिन कुछ कन्फर्म कटेंस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी है। शो में टेलीविजन अभिनेता और मॉडल शहजादा धामी, अभिनेत्री और मॉडल नायरा बनर्जी और टीवी अभिनेत्री एलिस कौशिक घर में जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
Bigg Boss 18 का टीजर जारी
रिएलिटी शो बिग बॉस को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करते नजर आएंगे। नया सीजन नई थीम और एक अपडेटेड हाउस के साथ नजर आएगा। हाल ही में शो का टीजर जारी किया गया था। शो के प्रोमों में बिग बॉस के सीजन 18 से जुड़ी काफी सारी चीजें पता चल गई है।
वॉयस ओवर में सलमान खान कहते हुए नजर आते है कि, “बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का ताडंव।” इसके साथ ही प्रोमों वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ”होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट। क्या आप सीजन 18 के लिए रेडी हो जाएं।”