Entertainment : Bigg Boss 17: इस दबंग लेडी की होगी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री, घर में पति का देंगी साथ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bigg Boss 17: इस दबंग लेडी की होगी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री, घर में पति का देंगी साथ?

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
bigg boss 17 wild card entry

Bigg Boss 17 Wild Card Entry: सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) आज कल सबसे चर्चित शो बन गया है। बिग बॉस को फॉलो करने वाले दर्शक शो की हर एक खबर पर नज़र रखते है। आए दिन दर्शकों को बिग बॉस में मौजूद घर के सदस्य एंटरटेन करते रहते है।

शो में होने जा रही है वाइल्ड कार्ड एंट्री

ऐसे में अब एक और सदस्य लोगों को एंटरटेन करने आ रहा है। शो को ट्विस्ट देने के लिए बिग बॉस के घर में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। जिसमें से एक वाइल्ड कार्ड शो में मौजूद कंटेस्टेंट की पत्नी है। पत्नी की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद शो में एक और कपल जुड़ जाएगा।

हाल ही में बिग बॉस में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। जिसमें से मानसी ममगई पहले ही हफ्ते घर से बेघर हो गई। तो वहीं दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल अभी भी शो में बने हुए है। ऐसे में अब दो नए लोगों की घर में आने की खबर है। खबरों की माने तो यूट्यूबर राघव शर्मा शो में जल्द एंट्री लेंगे।

bigg boss 17 wild card entry sunny wife deepika

सनी की पत्नी दबंग अंदाज में करेंगी एंटरटेन!

शो में यूट्यूबर सनी आर्य डे वन से बिग बॉस के घर में है। ऐसे में उनकी पत्नी दीपिका आर्य वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ले सकती है। बता दें की सोशल मीडिया पर सनी की पत्नी दीपिका भी काफी एक्टिव हैं। फैंस को उनका दबंग अंदाज काफी पसंद आता है। दीपिका के शो में एंट्री लेने से एक और कपल घर में आ जाएगा।

दीपिका के आने से शो में हो जाएंगे तीन कपल

अब तक बिग बॉस 17 से कई झगड़ें देखने को मिल गए है। टीवी के चर्चित कपल अंकिता और विक्की जैन के बीच इस समय लड़ाई देखने को मिल रही है। तो वहीं दूसरे कपल नील और ऐश्वर्या भी आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं।

हर कोई किसी न किसी से तू तू-मैं-मैं करता दिखाई दे जाता है। ऐसे में शो से मनस्वी मगमई के एलिमिनेट होने के बाद इस हफ्ते कौन जाता है इसका खुलासा तो शनिवार के एपिसोड में होगा।

Share This Article