Entertainment : Bigg Boss 17: आयशा खान ने किया मुनव्वर फारुकी को एक्सपोज़, फूट-फूटकर रोए कॉमेडियन, यूजर्स कर रहे ट्रोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bigg Boss 17: आयशा खान ने किया मुनव्वर फारुकी को एक्सपोज़, फूट-फूटकर रोए कॉमेडियन, यूजर्स कर रहे ट्रोल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Bigg boss 17 munawar faruqui

Bigg Boss 17: टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 17 जब से शुरू हुआ है तब से ही खबरों में बना हुआ है। ऐसे में इस बार वाले वीकेंड का वार में धमाका देखने को मिला।

कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी की रुमर्ड गर्लफ्रेंड आयशा खान ने इस वीकेंड बिग बॉस में बटोर वाइल्ड कार्ड ेंटेट किया है। ऐसे में अब तक शो में क्लीन इमेज लेकर चल रहे मुनव्वर को एक्सपोज़ कर दिया।

आयशा खान ने मुनव्वर को किया पर्दाफाश

आयशा खान ने बिग बॉस में आते ही मुनव्वर का पर्दाफाश कर दिया। उन्होंने मुनव्वर को एक्सपोज़ करते हुए बताया की वो उन्हें और नालिजा दोनों को एक साथ डेट कर रहे थे। लेकिन शो से पहले उनका नालिजा से ब्रेक अप हो गया। इस चीज़ को भी मुनव्वर ने शो में नहीं बताया। आयशा के तमाम आरोपों के बाद मुन्नवर फूट फूट कर रोने लगे।

https://twitter.com/BiggBoss_Tak/status/1736444453064425657

फूट-फूटकर रोए मुनव्वर

सोशल मीडिया पर शो से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मुनव्वर रोते हुए दिखाई दे रहे है। उनको रोता देख अंकिता, समर्थ और मन्नारा उन्हें संभाल रहे है। इस वीडियो में मुनव्वर कहते हुए दिखाई दे रहे है की अगर उन्होंने किसी एक का भी दिल तोड़ा है….उनसे नहीं हो पाएगा… साथ ही वो दरवाजा खोलने की भी मांग करते दिख रहे है।

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

इस वीडियो के वायरल होते ही यूज़र्स मुनव्वर को जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा ‘सिम्पथी कार्ड शुरू हो गया।’

https://twitter.com/Iam_saurabh07_/status/1736445899356897467

तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा ‘कर्मा तो सभी को मिलता है। अभिषेक की बैक बिचिंग और उसको गलत बोलो। पहले ही कहा था कर्मा जल्द मिलेगा।’ अन्य यूजर ने कहा ‘कितना डरपोक है…समर्थ जब शो में आया था तो इसी ने ईशा पर सबसे ज्यादा कमेंट किए थे।’

Share This Article