Entertainment : Bigg Boss 17: अंकिता ने किया खुलासा, विक्की के पापा ने एक्ट्रेस की मां को फोन कर कहा-तुम्हारी औकात क्या है? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bigg Boss 17: अंकिता ने किया खुलासा, विक्की के पापा ने एक्ट्रेस की मां को फोन कर कहा-तुम्हारी औकात क्या है?

Uma Kothari
2 Min Read
vicky_jain_ankita_lokhande_

Bigg Boss 17: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में ड्रामा बढ़ता जा रहा है। घर के सदस्य अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच लड़ाई का सिलसिला जारी है। आए दिन दोनों के बीच लड़ाई होती रहती है। ऐसे में अंकिता का शो से एक क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें वो विक्की से बात करती नज़र आ रही है। उन्होंने खुलासा किया की विक्की के पापा ने एक्ट्रेस की मां से कहा तुम्हारी औकात क्या है?

अंकिता की मां को विक्की के पापा ने खूब सुनाया

हाल ही में शो के फॅमिली वीक में विक्की जैन की मां को बुलाया गया था। जिसके बाद से उनकी बाते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल एक एपिसोड में अंकिता के विक्की को लात मारने वाली बात से विक्की के पापा ने अंकिता की मां को खूब सुनाया।

यही बात विक्की की मां अंकिता को फॅमिली वीक के दौरान बताती नज़र आई। जिससे अंकिता काफी नाराज़ है। ऐसे में इसी को लेकर अंकिता ने विक्की से बात की और कई चौकाने वाले खुलासे भी किए।

https://twitter.com/lomlrubi/status/1746584882438971844

अंकिता ने विक्की से की बात

वीकेंड का वार में अंकिता विक्की से बात करती नज़र आ रही है। अंकिता ने जब विक्की को लात और चप्पल फेंककर मारी थी। तब विक्की के पापा ने अभिनेत्री की मां को फ़ोन कर सुनाया। यही बात वो विक्की से कर रही है। एक्ट्रेस ने कहा की उनकी मम्मी को विक्की के पापा का फ़ोन आया।

उन्होंने मम्मी से कहा की क्या आप भी अपने पति को ऐसे ही मारती थी? आपकी औकात क्या है? अंकिता आगे कहती नज़र आई की मेरे पापा की अभी ही डेथ हुई है। उन्हें इस बात का बुरा लगा की उनकी मम्मी से विक्की के पापा ने ऐसे बात की। बता दें की दो साल पहले ही अंकिता और विक्की जैन की शादी हुई है।

Share This Article