Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने SSR के साथ ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने SSR के साथ ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘एक रात में जिंदगी पलट गई

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
BIGG BOSS 17 ANKITA ABOUT HER BREAKUP WITH SSR

Bigg Boss 17: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस आज कल खबरों में बना हुआ है। हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ का आगाज़ हुआ है। शो में मौजूद सदस्य दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है।

घर के सदस्य खूब लाइमलाइट बटोर रहे है। इसी बीच अभिनेत्री Ankita Lokhande ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप की बात करती दिखाई दी।

एक रात में पलटी Ankita Lokhande की जिंदगी

पिछले एपिसोड में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने मुनव्वर फारूखी के साथ बात के दौरान बताया की वो सुशांत से ब्रेकअप के बाद टूट सी गई थी। एक ही रात में उनकी जिंदगी पलट गई थी। सुशांत ने बिना वजह उनसे ब्रेकअप किया था। अंकिता ने आगे कहा ‘सुशांत का जाना अलग था लेकिन वो अंदर से टूट गई थी।

मेरे माता-पिता भी टूट गए थे। “मैं कहीं इन्वॉल्व नहीं थी लेकिन मुझे लगा की उस बन्दें के लिए जिसके साथ में कभी थी मुझे उसके लिए खड़ा होना चाहिए। लोगों को उसकी असलियत पता चले। वो वैसा नहीं था जो लोग उसके बारें में कह रहे थे। बस यही चिंता थी उसको लेकर।’

सुशांत की मौत के बाद Ankita Lokhande हुई थी ट्रोल

अंकिता ने बताया की कैसे सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मौत के समय उन्हें ट्रोल किया गया था। लोगों कहते थे की अगर अंकिता होती तो ऐसा कुछ नहीं होता। इस बात पर एक्ट्रेस ने कहा की ये लोग तब खान थे जब मेरा और सुश्नात का ब्रेकअप हुआ था। तब सुशांत को इन लोगों ने क्यों नहीं बोला की अंकिता के साथ रहो।

सुशांत ने बिना वजह किया था ब्रेकअप

अंकिता आगे कहती है की अगर सुशांत उन्हें बता कर चीज़ें करते तो शायद वो उतना नहीं टूटती। लेकिन अचानक से वो टूटू गई। उस समय वो उचाईओं की और जा रहे थे। उनके कान भरने वाले भी काफी थे। वो उसका काम था। मैंने उसको कभी किसी चीज़ के लिए मनन नहीं किया।

सात साल का था रिलेशन

बता दें की अंकिता और दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में एक साथ अभिनय करते दिखाई दिए थे। इसी दौरान दोनों रिलेशन में आए। सात साल के रिलेशन में रहे दोनों ने साल 2016 में ब्रेकअप कर लिया। जिसके बाद साल 2021 में अंकिता ने विक्की जैन से शादी कर ली।

Share This Article