Entertainment : Bigg Boss 17: शो में मचेगा हंगामा, बिग बॉस हाउस से एक साथ बेघर होंगे 9 कंटेस्टेंट्स! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bigg Boss 17: शो में मचेगा हंगामा, बिग बॉस हाउस से एक साथ बेघर होंगे 9 कंटेस्टेंट्स!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bigg boss 17 new

Bigg Boss 17: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ आज कल खबरों में बना हुआ है। कभी लव ट्रायंगल में फंसे ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार का ड्रामा दर्शकों का मनोरंजन करता है।

तो वहीं बीते एपिसोड में रविवार को राशन को लेकर घर वालों ने काफी हंगामा किया। रविवार को काफी हंगामे हुए। जिसके बाद कुछ कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन कैटेगरी में आ गए।

कई घरवालें हुए नॉमिनेट

हाल ही में हुए एपिसोड में घरवालें कॉफी और मक्खन चोरी करने के ऊपर बिहार कर रहे थे। जहां अंकिता ने बाथरूम में सारा मक्खन चुरा कर रख दिया। तो वहीं मुनव्वर ने कॉफी चोरी कर ली। जिसकी वजह से उनकी अभिषेक कुमार से बहस छिड़ गई।

तो वहीं, मक्खन के ऊपर अंकिता और अभिषेक भिड़ गए। जिसमें विक्की और ईशा लड़ाई में कूद पड़ें। रविववार के एपिसोड में हुई बहस से कंटेस्टेंट्स अब यूजर्स के रैडार में आ गए। इस बार घर के नौ सदस्य नॉमिनेटेड हुए हैं।

एलिमिनेट हो सकते है ये कंटेस्टेंट्स

खबरों की माने तो इस बार 9 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए है। जिसमें अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, नावेद सोल, ऐश्वर्या शर्मा, अनुराग डोभाल,अरुण महाशेट्टी, समर्थ जुरेल, सनी आर्य और नील भट्ट शामिल है।

दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी शामिल

पिछले हफ्ते बिग बॉस 17 के घर में समर्थ और मनस्वी ममगई वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर का हिस्सा बने थे। जहां मनस्वी पहले हफ्ते ही बेघर हो गई। तो वहीं समर्थ अभी भी शो में बने हुए है। अब दो और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। जिसमें पहली सनी आर्य की पत्नी दीपिका है और दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री इन्फ्लुएंसर राघव शर्मा है।

Share This Article