Highlight : उत्तराखंड: समूह 'ग' भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट, बदल दिया ये नियम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: समूह ‘ग’ भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट, बदल दिया ये नियम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

देहरादून: समूह ग की नौकरी के लिए हर साल लाखों युवा आवेदन करते हैं। भर्ती कब निकलेगी, इसका पता नहीं होता है। वैसे तो युवा सभी दस्तावेज तैयार रखते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे कागजात होते हैं, जिनको रिन्यू कराने की एक मियाद होती है। ऐसा ही ओबीसी प्रमाण पत्र भी है। ओबीसी प्रमाण पत्र को छह माह में रिन्यू कराना होता है।

कई बार ऐसा होता था कि भर्ती परीक्षा के दौरा ओबीसी का प्रमामण पत्र की वैध्यता समाप्त हो चुकी होती है। फिर से युवा आवेदन कर सकते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। इस नियम को उत्तराखंड चयन सेवा आयोग ने बदल दिया है, जिससे हजारों युवाओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

दअरसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग की भर्तियों में आवेदन की अंतिम तिथि तक ओबीसी सहित सभी सर्टिफिकेट पूरे होने जरूरी होंगे। आयोग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। दरअसल, ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी सामने आ रही थी।

कई जिलों से आयोग ने स्पष्टीकरण भी मांगा था लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया था। लिहाजा, आयोग ने बैठक बुलाई। बैठक में तय किया गया कि ओबीसी, एससी, एसटी से लेकर तमाम सर्टिफिकेट, जिनका लाभ कोई उम्मीदवार ले रहा हो, वह आवेदन की अंतिम तिथि तक पूरे होने चाहिए।

मसलन, अगर कोई उम्मीदवार ओबीसी का लाभ ले रहा है तो आवेदन की अंतिम तिथि तक उसके पास ओबीसी सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सभी प्रमाणपत्र उपलब्ध न होने पर उसका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

Share This Article