Big News : पोर्न फिल्म दिखाकर पांच बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले में सामने आया बड़ा अपडेट, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पोर्न फिल्म दिखाकर पांच बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले में सामने आया बड़ा अपडेट, पढ़ें यहां

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
RAPE

पोर्न फिल्म दिखाकर पांच बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले मौलवी की निशानदेही पर पुलिस ने उसका मोबाइल बरामद कर लिया है. मौलवी का यह मोबाइल अब उसकी दरिंदगी के सारे राज खोलेगा. पुलिस ने मौलवी के मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है.

शिक्षा की आड़ में पोर्न दिखाकर मूवी करता था दुष्कर्म

पांच बच्चियों के साथ की गई दरिंदगी की यह घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के मल्सी गांव की है. बता दें इस गांव की मस्जिद में अवैध रूप से एक मदरसा चल रहा था. जहां मौलवी शब्बीर हुसैन बच्चे और बच्चियों को उर्दू की शिक्षा देता था. शिक्षा की आड़ में मौलवी शब्बीर पिछले दो महीने से पांच से आठ साल की बच्चियों को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखा कर उनके साथ दुष्कर्म कर रहा था. यही नहीं मौलवी बच्चियों को जिन्न का डर दिखाकर मुंह बंद रखने की धमकी देता था.

ऐसे खुली आरोपी मौलवी की पोल

मौलवी की इस करतूत का खुलासा तब हुआ जब शोषण का शिकार एक बच्ची ने मौलवी की हरकतों की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद पीड़िता बच्ची की मां आरिका हसन ख़ान ने 17 अगस्त को मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो मौलवी के दरिंदगी की हकीकत एक-एक कर सामने आने लगी. जांच के दौरान सामने आया कि मौलवी ने एक नहीं बल्कि पांच बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़ित बच्चियों ने मौलवी के खिलाफ पुलिस को बयान भी दे दिए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौलवी शब्बीर को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ब्राउजर हिस्ट्री में मिले हैं बहुत सारे पोर्न वीडियो

दूसरी और एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन कर दिया है. रुद्रपुर की सीओ निहारिका तोमर को एसआईटी का इंचार्ज बनाया गया है. इधर एसआईटी ने आज अदालत से मौलवी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर मदरसे की जांच की. इस दौरान मौलवी की निशानदेही पर पुलिस ने एसी में छुपाए गए मोबाइल को बरामद कर लिया है. जांच में मोबाइल की ब्राउजर हिस्ट्री में बहुत सारे पोर्न वीडियो मिले हैं. बता दें आरोपी मौलवी पोर्न वीडियो दिखाकर मौलवी बच्चियों के साथ दुष्कर्म करता था. एसआईटी ने बरामद मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।