Big News : Dehradun Accident : कार में मिला सिर की हड्डी का अवशेष, थाने में लगा तांता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

dehradun accident : कार में मिला सिर की हड्डी का अवशेष, थाने में लगा तांता

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
dehradun accident

राजधानी देहरादून में 11 नवंबर की देर रात हुए सड़क हादसे (dehradun accident) में छह दोस्तों की मौत हो गई. इन सभी की उम्र 19 से 24 साल तक के बीच है. बीते बुधवार को कैंट थाने में छात्रों और उनके अभिभावकों का तांता लगा है. सभी अभिभावक अपने बच्चों को हादसे में क्षतिग्रस्त कार को दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं.

कार में मिला किसी युवा के सिर की हड्डी का अवशेष

देहरादून में हुआ ये हादसा (dehradun accident) इतना भयावह था कि अभी भी कार के अंदर एक युवा के सिर की हड्डी का अवशेष मिला है. क्षतिग्रस्त कार को देखने पहुंचे बच्चे भी कार की हालत को देख वाहन को तेज रफ़्तार में न चलाने की कसम खा रहे हैं. बता दें कि देहरादून में कैंट थाना क्षेत्र के ओएनजीसी चौक के पास भीषण सड़क हादसा हुआ था. हादसे में तेज रफ्तार इनोवा कार एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई. जिसमें कार सवार छह दोस्तों की मौत हो गई. जबकि एक घायल है. मरने वालों में तीन युवक और तीन युवतियां शामिल हैं.

देहरादून में सड़क हादसा
dehradun accident

सुरक्षा फीचर से लैस है हादसे में शिकार हुई कार

हादसे का शिकार हुई इनोवा कार 90 प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि ये कार उच्च गुणवत्ता वाले सुरक्षा फीचर से लैस है. क्षतिग्रस्त हुई कार टॉप मॉडल थी. इसमें एडास (एडवांस ड्राइवर असिस्ट) भी था. जो पिछले मॉडल से भी एडवांस है. जानकारी के लिए बता दें ये फीचर इस तरह से काम करता है कि यदि कोई वाहन या व्यक्ति सामने से आ रहा होता है तो गाड़ी ब्रेक खुद ही लगा देती है. माना जा रहा है कि अगर गाड़ी में एडास फीचर ऑन होता तो शायद युवाओं की जान बच सकती थी.

हादसा देखने वालों की रूह कांपी

हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई. कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं कार से काफी दूरी पर एक लड़के और लड़की का सिर धड़ से अलग सड़क के दूसरी तरफ पड़ा हुआ था. राहगीर रास्ते में पड़े युवाओं को हाथ लगाने की हिम्मत तक नहीं जुटा सके. लोग गाड़ी में फंसे लोगों को निकालना तो चाहते थे, लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल न देख कर वे लोग पीछे हट गए.

हादसे में इन युवाओं ने गंवाई अपनी जान

गुनीत (19) पुत्री तेज प्रकाश सिंह निवासी जीएमएस रोड, देहरादून
कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश
ऋषभ जैन (24) पुत्र तरुण जैन निवासी राजपुर रोड, देहरादून
नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी तिलक रोड, देहरादून
अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, देहरादून
कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कांवली रोड, देहरादून

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।