Dehradun : देहरादून STF को बड़ी कामयाबी, 5 हजार के इनामी बदमाश को बिजनौर से किया गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून STF को बड़ी कामयाबी, 5 हजार के इनामी बदमाश को बिजनौर से किया गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi newsदेहरादून : उत्तराखंड की एसटीएफ टीम को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसटीएफ ने लूट और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी बदमाश को बिजनौर के नूरपुर से किया गिरफ्तार।

आपको बता दें कि आरोपी विशाल उर्फ सानू पुत्र दीपक शर्मा निवासी ग्राम बिशनपुरा थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को नूरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 11 और 12 जुलाई 2021 को विशाल और उसके दो साथियों दिवाकर और आकाश द्वारा रानीपुर थाना क्षेत्र जनपद हरिद्वार में लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमे गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम पर इन लोगो द्वारा फायरिंग भी की गई थी। पुलिस कार्यवाही में आकाश और दिवाकर मौके से गिरफ्तार किए गए थे और विशाल तब से फरार चल रहा था। देहरादून की एसटीएफ टीम ने विशाल उर्फ सोनू पुत्र दीपक शर्मा को बिजनौर से देर रात्रि गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी का नाम पता
विशाल उर्फ सानू पुत्र दीपक शर्मा नि बिसनपुरा थाना स्योहारा जनपद बिजनौर उम्र 22 वर्ष।
अपराधिक इतिहास
STF टीम 

1- उपनिरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा
2- हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश भट्ट
3- कांस्टेबल लोकेंद्र
4- कांस्टेबल ब्रिजेंद्र
5-कांस्टेबल महेन्द्र नेगी
6 – मोहन असवाल

Share This Article