Highlight : उत्तराखंड : पुलिस को बड़ी सफलता, लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पुलिस को बड़ी सफलता, लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

ऊधमसिंहनगर: पुलभट्टा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलभट्टा थाना पुलिस ने 30 लाख की 200 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर ऊधमसिंहनगर जनपद में सप्लाई करने का काम किया करता था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।

उसके कब्जे से 200 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलभट्टा थाना पुलिस उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक अपाची बाइक पर सवार युवक को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नईम निवासी सीबीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया है।

साथ की पुलिस ने बाइक को भी अपने कब्जे में लिया है। आरोपी नईम उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से स्मैक लेकर आता था और यहां सप्लाई करता था। इससे पहले भी स्मैक के मामले में जेल जा चुका है। ऊधमसिंहनगर जिले के एएसपी मनोज कुमार कल्याल ने मामले का खुलासा कर बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये है। पुलिस टीम को एसएसपी 5000 इनाम देने की घोषणा की गई है।

Share This Article