Big News : उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी शादी से लौट रही कार, 5 लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी शादी से लौट रही कार, 5 लोगों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर पाखी के पास कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिता-पुत्र समेत 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी शादी से वापस लौट रहे थे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई से सभी शवों को बाहर निकाला।

बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी से आगे पाखी के पास स्विफ्ट डिजायर कार शनिवार रात अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सभी लोग जोशीमठ से शादी समारोह में शामिल होने के लिए छिनका (चमोली) गए हुए थे। रात के समय ये लोग वापस लौट रहे थे। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात करीब आठ सात बजे यह हादसा हो गया।

कार में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे की सूचना के बाद सुबह पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया और खाई से पांच शवों को बाहर निकाला। हादसे में मरने वालों की पहचान प्रताप नैथवाल निवासी कोड़िया, नीति (चमोली), रजत नैथवाल, प्रवीन नैथवाल, गणेश गमशाली, शैलेंद्र निवासी जोशीमठ के रूप में की गई।

Share This Article