National : सुशांत केस में डॉक्टर का बड़ा खुलासा, CBI से बोले- इनके कहने पर जल्दबाजी में किया पोस्टमार्टम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सुशांत केस में डॉक्टर का बड़ा खुलासा, CBI से बोले- इनके कहने पर जल्दबाजी में किया पोस्टमार्टम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
CBI's big step in Sushant case

CBI's big step in Sushant case

सुशांत सिंह राजपूत केस में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। सुशांत केस को सीबीआई हैंडल कर रही है और आज सीबीआई सुशांत केस की छानबीन करने के लिए मुंबई के बांद्रा स्टेशन पहुंची और केस से जुड़ी सारी जानकारी और मोबाइल फोन लैपटॉप अपने कब्जे में लिए। वहीं इस बीच 14 जून को सुशांत के सुसाइड करने के बाद जिस चाबी वाले ने उनका दरवाजा खोला था उसने एक निजी चैनल पर बड़ा खुलासा किया है। चाबी वाले ने बयान देते हुए बताया कि 14 जून को 1:5 मिनट पर मुझे लॉक खोलने के लिए सिद्धार्थ पिठानी का कॉल आया. चाबीवाले ने कहा कि मैंने सिद्धार्थ पिठानी को लॉक का फोटो व्हाट्सऐप करने के लिए बोला था। उन्होंने फोटो भेजा. उसके बाद मैं उनके घर 6वें फ्लोर पर गया. मैंने अपने टूल्स निकालकर ट्राई किया, तो उन्होंने लॉक तोड़ने के लिए कहा. मैंने लॉक तोड़ा. जब मैं हथौड़ी से लॉक खोल रहा, तो वहां मौजूद लोग कह रहे थे कि अगर अंदर से आवाज आए, तो तोड़ने का काम छोड़ देना.

इनके कहने पर जल्दबाजी में किया पोस्टमार्टम-डॉक्टर

वहीं अब सीबीआई सुशांत सिंह का पोस्टमॉर्टम करने वाले कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है। जिनमे से एक डॉक्टर ने बड़ा खुलासा किया है। जी हां टाइन्स नाऊ की खबर के अनुसार सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उनसे कहा था कि पोस्टीमॉर्टम जल्दी कर दीजिए। डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने मुंबई  पुलिस के कहने पर जल्दबाजी में पोस्टमार्टम किया। आपको बता दें कि अस्पताल में सुशांत की अटॉप्सीस करने वाले 5 डॉक्टर थे जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं जानकारी मिली है कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई तरह की खामियां निकलकर आई हैं।

Share This Article