Uttarakhand : जोशीमठ के सुनील वार्ड में हो रहे बड़े- बड़े गड्ढे, आपदा प्रभावितों की बढ़ी चिंता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जोशीमठ के सुनील वार्ड में हो रहे बड़े- बड़े गड्ढे, आपदा प्रभावितों की बढ़ी चिंता

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
joshimath mai gaddhe

जोशीमठ के सुनील वार्ड में हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों ने आपदा प्रभावितों की चिंता बढ़ा दी है। जनवरी में जिस जगह से भू-धंसाव शुरू हुआ था अब वहां जमीन में बड़े-बड़े होने लगे हैं।

सुनील वार्ड में हो रहे बड़े गड्ढे

सड़कों में इस तरह से गड्ढे होने पर स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि बरसात में भवनों की दरारें और बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक नगर क्षेत्र के भू-धंसाव क्षेत्र सुनील वार्ड में रह रहे विनोद सकलानी के घर के पास वाले खेत में अचानक बड़ा गड्ढा हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

गड्ढों ने बढ़ाई स्थानीय लोगों की चिंता

बता दें इससे पहले भी बाजार में जमीन में अचानक बड़ा गड्ढा हो गया था। इससे नगर वासियों की चिंता और बढ़ गई है। जानकारी के लिए बता दें ये वही क्षेत्र है जहां पर मकानों में सबसे पहले दरारें आना शुरू हुई थी। एक बार फिर इसी क्षेत्र में गड्ढा होने से आपदा प्रभावितों को आशंका है कि कहीं अब गड्ढे होने का सिलसिला न शुरू हो जाए।

हालांकि अन्य क्षेत्रों से फिलहाल अभी तक इस तरह की कोई सूचना नहीं आई है। मानसून सीजन शुरू होते ही जोशीमठ के सुनील वार्ड में गड्ढा बनने की खबर से आपदा प्रभावित लोग सहम गए हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।