मुंबई : महाराष्ट्र में शनिवार सुबह बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला, जहां शनिवार सुबह बीजेपी ने एनसीपी के सहयोग से सरकार बना ली और राजभवन में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि एनीसीपी की तरफ से अजित पवार उप मुख्यमंत्री बनाए गए. राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने उन्हें शपथ ग्रहण कराई. बीजेपी और एनसीपी के सरकार बनाने पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए CM फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार को बधाई दी है.
उन्होंने लिखा कि, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस को और अजित पवार को बधाई. मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे.
भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार को बधाई दी है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘श्री देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी.’