Big News : बड़ी खबर : उत्तराखंड में युवक से बर्बरता, पहले कुर्कम किया फिर लोहे की राॅड घुसा दी! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : उत्तराखंड में युवक से बर्बरता, पहले कुर्कम किया फिर लोहे की राॅड घुसा दी!

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी: उत्तराखंड में भी यूपी के हाथरस जैसी खबर सामने आई है। फर्क इतना है कि वहां युवती के साथ हुआ और यहां एक युवक के साथ। युवक के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला एक दिन पहले का है। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को पुलिस गाड़ी में बांधकर हरिपुरा के शिवदत्त जंगल ले गए। तीनों ने उसके साथ मारपीट की थी। मारपीट में उसको चोट आई थी, जिसे बाद में बेस अस्पताल में भर्ती कराया था।

मामला प्रकाश में आया तो पता चला कि सारा विवाद पैसों के लेनदेन का है, जिसको लेकर तीन युवकों ने दूसरे युवक को बांधकर हरिपुर शिवदत्त के जंगल में ले जाकर मारपीट की। इसके साथ ही तीनों युवकों ने उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास भी किया। मारपीट में युवक को चोट भी आई थी, जिसका इलाज बेस अस्पताल में चल रहा है। होश में आने के बाद युवक ने आरोप लगाया कि उसके साथ कुकर्म किया गया है।

एसएसआई कश्मीर सिंह का कहना है कि हिरासत में लिए गए ताराचंद्र रखौलिया और पवन सिंह राजपूत ने पूछताछ में बताया कि घायल युवक ने उनसे चार हजार रुपये लिए थे, लेकिन बार-बार पैसे मांगने पर भी वह नहीं लौटा रहा था। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चार-पांच दिन पहले चरस पी और युवक को घर के बाहर से छोटे हाथी में बांधकर जंगल ले आए। उसके साथ मारपीट की और कुकर्म करने का प्रयास किया।

वो इतने में ही नहीं रुके उन्होंने वाहन का पाना (लोह की राॅड) उसके गुप्तांग में डाल दिया, जिससे वो बेहोश हो गया। एसएसआई सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसमें अब कुकर्म के प्रयास करने की धारा बढ़ा दी गई है। वहीं, पुलिस एक फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। मामला बुधवार का है। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, तो परिजनों को प्रदर्शन करना पड़ा। उसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

Share This Article