देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। 15 नवंबर को करीब तीन बजे सीएम योगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद केदारानाथ धाम के दर्शन के लिए जाएंगे। योगी के दौरे को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उनके कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी और सीएम त्रिवेंद्र रावत रात्रि विश्राम केदारनाथ धाम में ही करेंगे। 16 नवम्बर को सुबह 7 बजे बद्रीनाथ धाम जाएंगे। धाम में यूपी सरकार के प्रस्तावित भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगें। उसी दिन वापस देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर लखनऊ रवाना हो जाएंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे।