Dehradun : बड़ी खबर : गैरसैंण या देहरादून कहा होगा बजट सत्र? त्रिवेंद्र सरकार की लगी मुहर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : गैरसैंण या देहरादून कहा होगा बजट सत्र? त्रिवेंद्र सरकार की लगी मुहर

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
amit shah

amit shahदेहरादून : बुधवार को सुबह शुरु हुई त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक दोपहर 12.15 बजे खत्म हुई।सरकार की इस कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्ताव आए जिन पर त्रिवेंद्र कैबिनेट ने चर्चा की। चर्चा के बाद 13 में से 10 प्रस्तावों पर त्रिवेंद्र कैबिनेेट की मुहर लगी।

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बैठक में आए 13 प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी और साथ ही जिन 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी उसकी भी जानकारी दी। मदन कौशिक ने कहा कि बाकी 3 फैसलों पर अगली बैठक में चर्चा होगी।

3 मार्च से 6 मार्च तक यहां होगा बजट सत्र

वहीं त्रिवेंद्र सरकार की इस कैबिनेट बैठ में मुहर लगी कि इस बार का बजट सत्र कहां होगा। जी हां त्रिवेंद्र सरकार ने बजट सत्र गैरसैंँण में कराने का फैसला किया। विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से 6 मार्च तक गैरसैंण में कराने पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

इन-इन बिंदुओं पर लगी मुहर-

  1. देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण में 78 पदों को मंजूरी

2. विधिक सेवा प्राधिकरण में आंशिक संशोधन

3. उत्तराखंड निःशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली में संशोधन, कक्षा 5 और 8 में फेल होने पर लगी मुहर

4. उच्च शिक्षा में हरिद्वार यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी रुड़की को विश्वविद्यालय की मान्यता

5. राज्य विश्व विद्यालय विधेयक 2020 के अध्यन के लिए कैबिनेट की सब कमेटी का गठन

6. उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद अधिनयम 1995 में आंशिक संशोधन, उत्तर प्रदेश की जगह उत्तराखंड किया गया नाम, उच्च शिक्षा मंत्री होंगे उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष

7. नैनीताल में HMT फैक्ट्री जो बन्द हो गयी है जिन विभागों की भूमि पर कम्पनी बनी थी उन विभागों को भूमि वापसी की मंजूरी

8. बची भूमि का एनबीसीसी ने निकाला मूल्य, 72 करोड़ में बची भूमि खरीदेगी राज्य सरकार

9. निजी पट्टे की भूमि पर खनिज करने को किया गया सरलीकरण के, निजी पट्टे के खनन पर सरकार की जगह डीएम को मिला खनन की स्वीकृति देने का अधिकार

10. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इको सेंसेटिव जोन को लेकर कैबिनेट में आया विषय अगली कैबिनेट में होगी इस मुद्दे पर चर्चा

विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से 6 मार्च तक गैरसैंण में कराने पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

Share This Article