Highlight : बड़ी खबर: लौट रहा Corona का खतरा, इन 5 राज्यों ने बढ़ाई टेंशन, लापरवाही पड़ेगी भारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर: लौट रहा Corona का खतरा, इन 5 राज्यों ने बढ़ाई टेंशन, लापरवाही पड़ेगी भारी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ACMR

ACMR

नई दिल्ली: देश में कोरोना कुछ समय की शांति के बाद फिर से लौट आया है. महाराष्ट्र तो फिर से लाॅकडाउन जैसे हालात नजर आने लगे हैं. सरकार ने कई इलकों में पाबंदियां भी लगा दी हैं. पिछले 7 दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. कोरोना के बढ़ते मामले अब देशभर के लिए चिंता का सबब बन गए हैं.  सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,199 नए मामले सामने आए और इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,05,850 हो गई.

पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है. मंत्रालय ने कहा देश कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों में 74 प्रतिशत से अधिक केरल और महाराष्ट्र में हैं. बाद में, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी मामले बढ़े हैं. पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी प्रतिदिन के मामलों में वृद्धि देखी गई है. केरल में पिछले 4 हफ्तों में औसत साप्ताहिक मामले 42,000 से 34,800 के बीच रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 4 हफ्तों में साप्ताहिक मामलों में वृद्धि होने की प्रवृत्ति देखी गई है, जो 18,200 से बढ़ कर 21,300 हो गई है, जबकि साप्ताहिक पुष्टि की दर 4.7 से बढ़कर 8 फीसदी हो गई है.

वहीं, 83 नई मौतों के बाद देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 1,56,385 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 1,11,16,854 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. वर्तमान में भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,50,055 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,06,99,410 है. ICMR के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,15,51,746 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,20,216 सैंपल कल यानी रविवार को टेस्ट किए गए. भारत में बीते सप्ताह (15-21 फरवरी) में कोरोना के 1,00,990 ताजा मामले दर्ज हुए. पांच सप्ताह के बाद किसी हफ्ते में 1 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए. पिछले हफ्ते कोरोना के 77,284 नए मामले सामने आए थे, ऐसे में पिछले हफ्ते के तुलना में इस हफ्ते 31 फीसदी केस बढ़ गए.

Share This Article