National : J&K से बड़ी खबर : डोडा हुआ आतंकी मुक्त, हिज्बुल का टॉप कमांडर मसूद ढेर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

J&K से बड़ी खबर : डोडा हुआ आतंकी मुक्त, हिज्बुल का टॉप कमांडर मसूद ढेर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeश्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को खत्म करने में लिए ऑपरेशन ऑलआउट में जुटी सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक के बाद एक बड़ी सफलता हासिल होती जा रही है।

ऐसे में सुरक्षाबलों ने त्राल जिले को आतंकी मुक्त कर दिया है तो वहीं अब इसमें डोडा का नाम भी जुड़ गया है। त्राल के बाद डोडा से हिज्बुल आतंकियों को खत्म कर दिया गया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोमवार को एलान किया कि जम्मू कश्मीर के डोडा जिले को आतंकियों से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार को अनंतनाग के खुल चोहार इलाके में पुलिस और लोकल राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिरायालश्कर का जिला कमांडर ढ़ेर,  38 आतंकियों का सफायादो आतंकी ढेर हुए उनमे से एक लश्कर का जिला कमांडर था।

वहीं इस मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर मसूद को भी मौत के घाट उतार दिया गया। इसके साथ ही जम्मू जोन का डोडा जिला आतंकियों से पूरी तरह मुक्त हो गया है। दक्षिणी कश्मीर में इस महीने 13वीं मुठभेड़ हुई है। इस महीने 38 आतंकियों का सफाया हुआ है।आतंकी भर्ती करने वाली महिला गरिफ्तारजम्मू कश्मीर पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आतंकवादी अब्बास शेख की बहन और मारे जा चुके आतकंवादी तौसीफ की मां नसीमा बानो को गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक)अधिनियम के तहत 20 जून को गिरफ्तार किया गया था।

Share This Article