Big News : बड़ी खबर : पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत के कार्यालय में जश्न, बांटी गई मिठाई, क्या बनने जा रहे हैं सीएम? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत के कार्यालय में जश्न, बांटी गई मिठाई, क्या बनने जा रहे हैं सीएम?

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून : बड़ी खबर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को लेकर है। जी हां बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के कार्यालय में उनके समर्थक मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचे हैं और सबका मुंह मीठा किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि पू्र्व सीएम त्रिवेंद्र के घर और कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होने शुरु हो गई है। सभी बुके और मिठाई का डब्बा लेकर पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का मुंह भी मीठा कराया है।

एक तरफ तीरथ सिंह रावत का इस्तीफा और दूसरी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के कार्यालय में मिठाई का बंटना बहुंत कुछ बयां कर रहा है। सवाल उठ रहा है कि क्या त्रिवेंद्र रावत फिर से सीएम बनने जा रहे हैं? क्या पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को कोई बड़ी खुशखबरी हाईकमान से मिल गई है जिसकी खबर उनके समर्थकों को भी लग गई है और इसलिए मिठाई बांटी जा रही है। इस नजारे के बाद कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम का नाम भी अगले सीएम के नामों की दौड़ में शामिल हो गया है। हालांकि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने एएनआई को दिए बयान में कहा कि न तो वो पहले इस दौड़ में थे ना आज है। उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में अगले सीएम के नाम पर फैसला होगा।

Share This Article