Big News : बड़ी खबर : क्वारंटीन सेंटर में आत्महत्या का प्रयास, डिमांड जानकर हर कोई हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : क्वारंटीन सेंटर में आत्महत्या का प्रयास, डिमांड जानकर हर कोई हैरान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona dehradun

रामनगर मे कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से रामनगर पहुंचे लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। समसारा रिसोर्ट में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में आज एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे समय रहते एक सिपाही ने नाकाम कर दिया।

राजस्थान में जेसीबी मशीन चलाने का काम करने वाले इस युवक को एक अप्रैल को क्वारंटाइन किया गया था। क्वारंटाइन होने के बाद से ही वह घर जाने की जिद कर रहा था। उसका कहना था कि उसकी नई-ई शादी हुई है, लिहाजा उसे घर जाने दिया जाए या फिर उसके शर्त के मुताबिक उसकी पत्नी को भी उसके पास क्वारंटाइन सेंटर बुलाया जाए।

वह प्रशासन को लगतार धमकी दे रहा था कि यदि उसकी बात नहींं मानी तो वह आत्महत्या कर लेगा। आज उसने अपनी इस धमकी के तहत आत्महत्या की कोशिश की, जिसे समय रहते वहां तैनात सिपाही ने नाकाम कर दिया। इस युवक को अब चिकित्सालय में लाया गया है। पुलिस इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही। पुलिस का कहना है कि उक्त युवक को रिजॉर्ट के डिलक्स रुम में अच्छी खासी सुविधा मिल रही थी। अब उसे जेल भेजा जाएगा।

Share This Article