Highlight : बड़ी खबर : सोनिया गांधी ने किया पद छोड़ने का ऐलान, इन नेताओं ने की बने रहने की अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : सोनिया गांधी ने किया पद छोड़ने का ऐलान, इन नेताओं ने की बने रहने की अपील

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

नई दिल्ली : कांग्रेस में गांधी परिवार के बाहर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं के बीए आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक चल रही है। बैठक शुरू होते ही अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना पद छोड़ने की पेशकश कर दी। सोनिया के इस ऐलान के साथ ही हलचल बढ़ गई। बैठक में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी समेत कई बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी ने पद पर बने रहने की अपील की। बैठक चल रही है। वर्चुअल बैठक में एके एंटनी ने चिट्ठी लिखने वाले नेताओं को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नेता इस तरह की चिट्ठी कैसे लिख सकते हैं, जो पार्टी के हाईकमान को ही कमजोर करने की कोशिश करे।

बैठक शुरू होने के बाद पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी के द्वारा लिखी चिट्ठी को पढ़ा, जिसमें सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष के पद से हटने की इच्छा जताई, साथ ही पार्टी से नया अध्यक्ष चुनने की अपील की। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले पार्टी के 23 बड़े नेताओं ने एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की मांग की गई थी, साथ ही एक नए अध्यक्ष को चुनने की बात कही थी जो पूर्ण रूप से पार्टी के साथ मौजूद रह पाए। बैठक शुरू होने से पहले ही कई कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्षों ने सोनिया गांधी को पद पर बने रहने की अपील की थी, इसके अलावा ऐसी स्थिति ना होने पर राहुल गांधी को कमान हाथ में लेने को कहा था।

Share This Article