Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : IAS सुखबीर सिंह संधू की वापसी, मिल सकता है ये बड़ा पद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : IAS सुखबीर सिंह संधू की वापसी, मिल सकता है ये बड़ा पद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

देहरादून : रविवार को खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सीएम पद की शपथ ली और सीएम की कुर्सी पर बैठकर पहली कैबिनेट बैठक ली। प्रदेश को 11वें सीएम के रुप में युवा सीएम पुष्कर धामी मिल गए हैं। वहीं एक बार फिर उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड की अफसर शाही में बड़ा बदलाव हो सकता है या उत्तराखंड को एक आईएएस अफसर मिल सकता है। बता दें कि ये माना जा रहा है कि सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव हो सकते हैंं। आपको बता दें कि सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के IAS अधिकारी हैं और उन्होंने अक्टूबर 2019 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (​NHAI) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था। शासन ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर उन्हे वहां से रिलीव कर उत्तराखंड भेजने की मांग की है। ये माना जा रहा है कि उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव या प्रधान मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू हो सकते हैं।

हरीश रावत की सरकार में हुआ था ये काम, वर्तमान में भी हो सकती है यही प्रणाली लागू

बता दें कि आईएएस ओमप्रकाश ने आईएएस उत्पल कुमार की जगह ली थी। उत्पल कुमार को केंद्र से बुलावा आया था और ओम प्रकाश 30 जुलाई 2020 को मुख्य सचिव बने थे। जब हरीश रावत थे तो उस दौर में चर्चित आईएएस राकेश शर्मा को भी एडजस्ट किया था। एस रामास्वामी मुख्य सचिव थे औऱ राकेश शर्मा को मुख्य प्रधान सचिव बनाया गया था ताकि अफसर शाही और मजबूत हो औऱ राज्य के लिए मजबूती से काम किया जा सके। तो वहीं हो सकता है वर्तमान में भी यहीं प्रणाली अपनाई जाए और आईएएस ओम प्रकाश को मुख्य सचिव और सुखबीर सिंह संधू को मुख्य प्रधान सचिव बनाया जाएगा।

Share This Article