Assembly Elections : उत्तराखंड की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, त्रिवेंद्र ने लिखा नड्डा को पत्र, चुनाव लड़ने से किया इंकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, त्रिवेंद्र ने लिखा नड्डा को पत्र, चुनाव लड़ने से किया इंकार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : उत्तराखंड की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर है। बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है कि चुनाव ना लड़ने की बात कही है। अब इसके पीछे क्या वजह है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन एक चैनल की रिपोर्ट्स के अनुसार डोईवाला से विधायक त्रिवेंद्र रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने से इंकार किया है।

बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे के बाद खबरें आई थी कि त्रिवेंद्र रावत को केंद्र में कोई अहम जिम्मेदारी और बड़ा पद मिल सकता है। कहीं ऐसा तो नहीं कि केंद्र में त्रिवेंद्र रावत को कोई जिम्मेदारी मिल रही हो और इसलिए उन्होंने 2022 के चुनाव को लड़ने से इंकार किया है। त्रिवेंद्र रावत का चुनाव लड़ने की वजह साफ नहीं है।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने लिखा कि मुझे भाजपा ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के रुप में सेवा करने का मौका दिया, ये मेरे लिए परम सौभाग्य था। मैनें भी कोशिश की कि पवित्रता के साथ राज्यवासियों की सेवा करुं.

पढ़िए पूरी चिट्ठी….

 

# Uttarakhand Assembly Elections 2022# Uttarakhand Assembly Elections 2022

Share This Article