Highlight : दिल्ली हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर, दिल्‍ली पुलिस ने 200 लोगों को लिया हिरासत में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर, दिल्‍ली पुलिस ने 200 लोगों को लिया हिरासत में

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Delhi hinsa

26 जनवरी के दिन दिल्ली के कई इलाकों में बवाल हुआ। हिंसा हुई जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हुए। वहीं एक किसान की मौत हुई। किसानों की ट्रैक्टर परेड़ में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्‍ली पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया है. इनकी जल्‍द ही गिरफ्तारी की जाएगी. जी हां बता दे किं ये बयान दिल्‍ली पुलिस ने आज बुधवार को दोपहर बाद दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कहा कि पुलिस ने कल शहर में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 200 लोगों को हिरासत में लिया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। बता दे कि बीते दिन गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनकी संख्या 313 से ऊफर हो गई है।

दिल्‍ली पुलिस ने कहा, किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान कल दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में FIR दर्ज की गई है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी. दिल्ली पुलिस ने कल की हिंसा को लेकर IPC की धारा 395 (डकैत), 397 (लूट या डकैत, मारने या चोट पहुंचाने की कोशिश), 120 बी (आपराधिक साजिश की सजा) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की जाएगी.

Share This Article