देहरादून /हापुड़: दर्जाधारी राज्यमंत्री की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त।
बाल बाल बचे मंत्री उनके सुरक्षाकर्मी व चालक।
उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री हैं प्रकाश चंद हरबोला।
दिल्ली से हल्द्वानी वापस आ रहे थे हरबोला।
एनएच 9 पर बाबूगढ़ क्षेत्र के समीप पीछे से आ रही कार ने मारी जोरदार टक्कर।
टक्कर के बाद मंत्री की कार वापिस घूमकर ट्रक से जा टकराई।
सूचना मिलने पर हापुड़ पुलिस पहुंची मौके पर।
टक्कर मारने के बाद कार चालक हुआ मौके से फरार।