Haridwar : बड़ी खबर : आज से कल तक 30 घंटे उत्तराखंड में यहां रहेगा पुलिस का सख्त पहरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : आज से कल तक 30 घंटे उत्तराखंड में यहां रहेगा पुलिस का सख्त पहरा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
borders to devotees

borders to devotees

 

देहरादून: कल यानी 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान होना है। इसको लेकर हरिद्वार में गंगा स्नान पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। पुलिस ने भी श्रद्धालुओं को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। आज से कल तक पूरे 30 घंटे के तक राज्य की सीमाओं पर पुलिस को सख्त पहरा रहेगा।

स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बॉर्डर से ही लौटाया जाएगा। जबकि शादी और अन्य कार्यों से सीमा में प्रवेश करने वालों का रिकॉर्ड दर्ज कर उनकी निगरानी की जाएगी। देहरादून और मसूरी जाने वालों को सीधे छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होकर भेजा जाएगा।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार में हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है। बाहरी श्रद्धालु और स्थानीय लोग गंगा के घाटों पर स्नान नहीं कर पाएंगे। नारसन, काली नदी चेक पोस्ट, मंडावर और चिड़ियापुर समेत जिले के सभी बॉर्डर पर पुलिस पिकेट के साथ सख्ती बढ़ा दी जाएगी। स्नान के लिए आने वालों को बॉर्डर से लौटाया जाएगा।

Share This Article