Big News : बड़ी खबर : सफाई कर्मियों पर लोगों ने बरसाए फूल, पहनाई नोटों की माला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : सफाई कर्मियों पर लोगों ने बरसाए फूल, पहनाई नोटों की माला

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कई जगहों पर लोगों ने सफाई कर्मियों पर फूल बरसाकर हौसला बढ़ाया। लोगों ने उन्हें नोटों की माला भी पहनाई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी साझा किया है। कोरोना वॉरियर्स के लिए ऐसा करने पर लोगों की तारीफ भी की। मेयर गामा ने कहा कि कोरोना फाइटरों का इसी तरह फूल बरसाकर हौसला बढ़ाते रहे। लोगों से अपील है कि जरूरतमंदों की मदद करें।

सीएम ने लिखा कि पर्यावरण मित्रों के प्रति जनता का अपार स्नेह व प्यार मानवता को दर्शाता है। कोरोना के इस कठिन दौर में 24 घंटे हमें सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए विशेष सेवाओं में कार्यरत सभी कर्मियों के प्रति हमारा इसी प्रकार का भाव होना चाहिए। मुझे बेहद खुशी है कि हमारे नागरिकों द्वारा मानवता का परिचय दिया जा रहा है।

Share This Article